मंगलवार, 9 सितंबर 2008

जमशेदपुर सिटी यानी इमानदारी जिन्दा है

इमानदारी जिन्दा है
बात सिर्फ पाँच रुपये की है लेकिन इसमेसहर का आइना झलकता है/ इस शहर की खूबी तो देखिये यहाँ घरों में काम कराने वाली महिलाएं बेहद ईमानदार हैं/ यकीनन आप उनके हवाले पूरा घर छोड़कर कहीं भी घूमने जा सकतें हैं / मई एक बार आफिस से आया तो देखा फर्सपर पाँच का सिक्का पड़ा है/ गलती से मैं भूल गया था लेकिन दूसरे रोज मैंने जानबूझकर पैसे को छोड़ गया / काम वाली ने फ़िर उसे जस का तस् छोड़ दिया/ बस इसी वाकये ने यह संदेश दे दिया की नगरी में आदिवासी बेहद ईमानदार हैं / (मेरा अनुभव -- हिमांशु त्रिपाठी )

सोमवार, 8 सितंबर 2008

आगरा में दंगा - कैसे-कैसे चेहरे

आगरा में दंगा - कैसे-कैसे चेहरे
आगरा में ८ सितम्बर की रात मंटोला में दंगा मुहब्बत की नगरी को फ़िर झकझोर गया/ इस दौरान एक शख्श आग में घी डालकर माहौल को और ख़राब कर रहा था/ उसका कहना था की एक पार्टी ने दंगे के लिए समुदाय विशेष को पैसे दिए हैं

बुधवार, 3 सितंबर 2008

मर्डर के बाद

आगरा में एक पत्रकार की हत्या के बाद पुलिस का जो चेहरा सामने आया है वह बेहद कुरूप है
महेश शर्मा के हत्यारों को पुलिस ने aaram के साथ हाजिर होने दिया

मंगलवार, 2 सितंबर 2008

जमशेदपुर सिटी के मठाधीस

जमशेदपुर की जितनी तारीफ की जाय वह कम है

  1. एक मीडिया हाउस ! मीडिया जगत के कुछ कृपा पात्र उचें पद पर बैठे मठाधीस/ चेहरे अजब गजब -

नजारा -1

  1. कुछ लोग बाजार की चालाकी में फेल होकर कालेज के जिंदाबाद-जिंदाबाद के बल पर पत्रकार बन गए / जिन्हें काम नहीं आता वे लोग सिलेंडर पर आसीन होकर ज्ञान देकर समय का अपने अंदाज में उपयोग कर लेतें हैं/ कुछ चालाक मुखबिर वेतन बढ़ाने के फेर में परेशान

सोमवार, 1 सितंबर 2008

big boss

big boss men ahasan kee lokpriyata ghatee hai
darasal jis tarah hansee ke badshah sajis men shamil hokar rahul mahajan ke peeche lagkar unhe ghar se bahar karna chahate hain wah galat hai.
bigg boss ke ghar men kaid hastiyon ko yad karana chahiye kee ek sho men gayak kajee bahar hote hote bhee janta ke mat se jeet gaya tha.